Sunday, 1 April 2018

मेरा सरदार सो रहा है

मेरा सरदार सो रहा है 


मेरा सरदार सो रहा है, कोई होश में लाओ,
नींद खुलती नहीं उसकी, कोई जाकर उसे जगाओ,
वतन को बेच देगा वो, मुझे इस बात का डर है,
मेरे देश को बिकने से, कोई आकर ज़रा बचाओ,
वो अक्सर देखा जाता है, जग घुमाई करते हुए,
कोई कह दो उसे कि, अपने मुल्क लौट आओ,
मेरा सरदार सो रहा है, कोई होश में लाओ |
नींद खुलती नहीं उसकी, कोई जाकर उसे जगाओ ||
बंगाल की ये आग, अभी ठंडी नहीं पड़ी,
कश्मीर में जवान मर रहा है, कोई उसे बताओ,
मेरे देश का किसान, फंदे पर लटक रहा है,
कोई उसकी गर्दन से, ये रस्सी तो हटाओ,
मेरा सरदार सो रहा है, कोई होश में लाओ |
नींद खुलती नहीं उसकी, कोई जाकर उसे जगाओ ||
बच्चों के भविष्य से, खिलवाड़ हो रहा है,
इम्तिहान का पेपर, लीक होने से बचाओ,
कौन जिम्मेदार ? 39 भारतियों की मौत का,
हम भी जानना चाहते हैं, हमें भी बताओ,
मेरा सरदार सो रहा है, कोई होश में लाओ |
नींद खुलती नहीं उसकी, कोई जाकर उसे जगाओ ||

No comments:

Post a Comment

सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश!

     बदलते विश्व के संदर्भ में पर्यावरण की रक्षा हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है । "पृथ्वी हर आदमी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ...