Sunday 1 April 2018

मांझी की मुश्किल डगर

मांझी की मुश्किल डगर


और सूरज उग रहा उस सम्त था अंधेरा जिधर,
मांझी की नाव भी चलती रही उस ही डगर,
लाख तूफ़ानों का वो भी सामना करता रहा,
दिल में उसके हौसलों काा जलता रहा दिया उधर...||

बैठी रही तैयार उसको निगलने को हर भंवर,
सोचता रस्ता बदलकर छोड़ दे वो ज़िद मगर,
याद आता है कि बिटिया सुनहरी भूखी है,
और चूल्हे की राख भी ठंडी पड़ी होगी उधर...||

फ़िर अंधेरे और दिन की चढ़ती धूप का सफ़र,
हो गई आसान मांझी की वो मुश्किल सी डगर,
चल दिया मंज़िल की ओर तन पर चादर ओढ़कर,
और सूरज उग रहा उस सम्त था अंधेरा जिधर...||

No comments:

Post a Comment

सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश!

     बदलते विश्व के संदर्भ में पर्यावरण की रक्षा हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है । "पृथ्वी हर आदमी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ...